दिल्ली से एक महिला ने UK के पीएम बोरिस जॉनसन को भेजा ऐसा ई-मेल, लंदन से लेकर दिल्ली तक मचा हड़कंप

दिल्ली से एक महिला ने यूनाइटेड किंगडम के पीएम बोरिस जॉनसन को ई-मेल क्या भेजा लंदन से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस को इस ई-मेल ने तीन घंटे तक छकाया और तब कहीं जाकर उन्हें अमन विहार में रहने वाली महिला का पता चला जिसने यूके के पीएम को ई-मेल किया था। हालांकि पुलिस जब उस महिला के घर पहुंची तो वहां की हालत देख दंग रह गई, जानिए कौन है ये महिला और आखिर उसने मेल क्यों किया…..

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त पीके मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली कि एक महिला ने ई-मेल भेजकर यूके के प्रधानमंत्री से मदद मांगी है और आत्महत्या की धमकी दी। एसीपी की देखरेख में टीम गठित कर महिला की तलाश शुरू की गई। रात करीब एक बजे सघन तलाशी अभियान चलाकर सेक्टर-21रोहिणी में पुलिस महिला के घर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त पीके मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली कि एक महिला ने ई-मेल भेजकर यूके के प्रधानमंत्री से मदद मांगी है और आत्महत्या की धमकी दी। एसीपी की देखरेख में टीम गठित कर महिला की तलाश शुरू की गई। रात करीब एक बजे सघन तलाशी अभियान चलाकर सेक्टर-21रोहिणी में पुलिस महिला के घर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया।

आसपास घूम रही थीं 16 से 18 बिल्लियां
दमकलकर्मी दरवाजा तोड़ ही रहे थे तो महिला बाहर आई। वह बेहद डरी हुई लग रही थी। पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां बदबू थी। शायद वर्षों से कमरे की सफाई नहीं हुई थी। आसपास काफी गंदगी थी और 16 से 18 बिल्लियां उसके आसपास घूम रही थीं।

एमसीडी में थी शिक्षिका
पुलिस ने महिला की काउंसलिंग कराई तो उसने बताया कि वह एमसीडी में शिक्षिका थी, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छूट गई और तलाक भी हो गया। उसने काफी लोन ले रखा है, जिसकी वह किस्त नहीं चुका पा रही है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने मानसिक विकार के कारण इस मामले को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button