अगर आपके पास भी है Jio SIM, तो ये खबर आपके लिए है…
सस्ती दरों पर 4G Data और Free voice calling लाने वाली company ‘Reliance Jio’ खूब चर्चा में रही है। कंपनी के स्टोर्स के बाहर जियो का सिमकार्ड लेने के लिए लंबी लाइनें भी देखी गईं। लेकिन अब कंपनी विवाद में फंसती दिख रही है। जियो पर यूजर्स की कॉल डीटेल्स को विदेशी ऐड नेटवर्क्स के साथ शेयर करने का आरोप लगाया जा रहा है। आपको बता दे कि पॉप्युलर हैकर ग्रुप अनॉनिमस ने दावा किया है कि जियो अभी भी यूजर्स की कॉल information को भारत से बाहर शेयर कर रहा है।
अभी अभी: 28 फरवरी को बैंक के लिए हुआ ये बड़ा ऐलान, सभी सेवाएं होगी बंद
अभी-अभी: ट्रंप के अमेरिका में हुआ बड़ा आतंकी हमला, पूरे देश में मचा हाहाकार
पिछले हफ्ते अनॉनिमस ने अपने Tumblr अकाउंट पर एक पोस्ड डाली, जिसकी heading “Reliance Jio STILL sharing your call information with foreign countries… one year on and nothing has changed!!” था। इस पोस्ट में एक साल पुराने लिंक का जिक्र किया गया है, जिसमें ग्रुप ने दावा किया था कि रिलायंस जियो यूजर्स की लोकेशन को चीन के साथ शेयर कर रहा है। अब ग्रुप ने दावा किया है कि जियो अपने यूजर्स की कॉल डीटेल्स को अमेरिका और सिंगापुर के साथ शेयर किया जा रहा है।