प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल, बोले – जेईई मेन्स व नीट परीक्षा रद्द करे सरकार

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब छात्रों के समर्थन में आवाज बुलंद की है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से छात्रों की समस्या को सुनने और जेईई मेन्स और नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। राहुल ने कहा कि छात्रों की सेहत का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है।

राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, “भारत सरकार को नीट व जेईई परीक्षा के बारे में स्टूडेंट्स के मन की बात को सुनना चाहिए और एक स्वीकार्य समाधान पर पहुंचना चाहिए।” उन्होंने कहा कि छात्र अपने सेहत को लेकर चिंतित हैं। सरकार को उनकी चिंता का समाधान करते हुए निर्णय लेना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोरोना महामारी के कारण जेईई (मुख्य) अप्रैल 2020 और NEET- स्नातक परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर 11 छात्रों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था। उसके बाद, शिक्षा मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने भी पुष्टि की थी कि नीट और जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएंगी। बताते चलें कि जेईई-मुख्य 01 से 06 सितंबर तक और नीट यूजी 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

Back to top button