तीन मंजिला इमारत की खिड़की पर झूली बच्ची, फिर भी जिंदा…

अक्सर देखने में आता है कि किशोर हादसे का शिकार होते हैं. इनमें भी खासकर वे बच्चे जो अपने अभिभावकों के साथ नहीं होते. चीन में अपनी खिड़की के नीचे ग्रिल से लटकी लड़की पाई गयी.

तीन मंजिला इमारत की खिड़की पर झूली बच्ची, फिर भी जिंदा…

ग्रिल से लटकी लड़की चीन में

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का टॉप10 बॉडी बिल्डर्स, देख कर भी नहीं होगा यकीन

हुआ कुछ यूँ कि एक इमारत में काम चल रहा था और अचानक से एक बच्ची अपनी खिड़की की ग्रिल में नीचे की साइड में लटक गयी. वो तो भला हो उन दो महानुभावों का, जिन्होंने समय पर आकर बच्ची को बचा लिया.

ये हादसा दक्षिण चीन के गुओंग्दोंग के मेज़ोऊ शहर में हुआ, जहाँ बच्ची इस तरह फंसी थी कि उसकी टी शर्ट ग्रिल में फंसी हुयी थी और इसी टी शर्ट में वो बच्ची हवा में झूल रही थी. उसके दोनों पैर हवा में थे.

तीन मंजिला इमारत में चल रहे काम के बीच ये हादसा हुआ. बच्ची का शोर सुनकर दो कर्मचारी उसे बचाने दौड़े. एक कर्मचारी साथ की आवासीय इमारत की छत से उस खिड़की पर पहुँच गया, जहाँ वो बच्ची लटक रही थी.

दूसरे ने जिस ग्रिल से बच्ची लटक रही थी, वो काट दी. बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देखने के बाद उन दोनों कर्मचारियों की तरफ कर रहे हैं, जिन्होंने बच्ची को बचाया.

https://youtu.be/PVAd8BU7fV8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button