मैं ABVP से नहीं डरती: करगिल शहीद की बेटी ने सोशल मीडिया पर शुरू किया कैम्पेन

नई दिल्ली.डीयू के रामजस कॉलेज में AISA और ABVP के सपोर्टर्स के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर कैम्पेन शुरू किया। जिसका नाम है- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती।’ गुरमेहर लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टूडेंट हैं। उनका यह पोस्ट कुछ दिन में ही वायरल हो गया है। देशभर की यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स इससे जुड़ रहे हैं। बता दें कि गुरमेहर के पिता कैप्टन मनदीप सिंह करगिल में शहीद हुए थे। प्रोफाइल पिक्चर बदलकर जताया विरोध…मैं ABVP से नहीं डरती: करगिल शहीद की बेटी ने सोशल मीडिया पर शुरू किया कैम्पेन
 
– पिछले दिनों दिल्ली के रामजस कॉलेज में बुधवार को AISA और ABVP के सपोर्टर्स के बीच भारी हिंसा हुई थी। अब यह झगड़ा पुणे तक पहुंच गया है।
– गुरमेहर इस हिंसा से काफी खफा हैं। उन्होंने 22 फरवरी को अपना फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर चेंज करते हुए एक फोटो लगाई।
– इस फोटो में वे एक तख्ती पकड़ी हुई हैं। #StudentsAgainstABVP हैशटैग के साथ लिखा- ”मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती हूं। ABVP से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर स्टूडेंट मेरे साथ है।”
– गुरमेहर ने पोस्ट में लिखा- ”ABVP का निर्दोष स्टूडेंट्स पर किया गया अटैक परेशान करने वाला है और इसे रोका जाना चाहिए। यह अटैक प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर नहीं था बल्कि यह डेमोक्रेसी के हर उस विचार पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है। यह आदर्शों, आजादी और देश के हर शख्स के हक पर हमला था।”
– ”जो पत्थर तुम फेंकते हो, वे हमारे शरीर को चोट पहुंचाते हैं, लेकिन ये हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते। यह प्रोफाइल फोटो डर, नाइंसाफी के खिलाफ विरोध जाहिर करने का मेरा अपना तरीका है।”
 
सोशल मीडिया में छाया गुरमेहर का कैम्पेन
– गुरमेहर ने 22 फरवरी को फेसबुक पोस्ट शेयर किया। उनके साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और दोस्तों ने भी इसे शेयर किया।
– पोस्ट वायरल होने पर देशभर की कई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने ऐसी ही तख्ती वाली प्रोफाइल पिक्चर अकाउंट पर लगाई है।
– गुरमेहर की पोस्ट को अब तक 2200 से ज्यादा बार शेयर किया गया है। कई लोगों ने इस पर अपनी राय दी है।
 
क्या है मामला?
– दिल्ली के रामजस कॉलेज में बुधवार को AISA और ABVP के सपोर्टर्स के बीच भारी हिंसा हुई थी।
– इसकी वजह थी कि कॉलेज में होने जा रही एक सेमिनार। जिसमें जेएनयू के स्टूडेंट लीडर उमर खालिद और शहला राशिद को बुलाया गया था।
– ABVP के जेएनयू स्टूडेंट के इनविटेशन पर विरोध जताया था। इसके बाद कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को सेमिनार कैंसल करना पड़ा।
– एबीवीपी ने गुरुवार को डीयू के कॉलेज में कश्मीर और बस्तर की आजादी के नारे लगाते कुछ स्टूडेंट्स का वीडियो जारी किया। डीयू के नॉर्थ कैंपस में तनाव बना है।
– कॉलेज के बाहर हुई हिंसक झड़पों के दौरान पुलिस के रवैये पर सवाल उठे। जिसके बाद 3 पुलिसकवालों को गैर-पेशेवर रवैए के लिए सस्पेंड भी किया गया।
 
पुणे में भी ABVP दूसरे गुट से भिड़ी
– शुक्रवार रात पुणे में भी एबीवीपी और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के मेंबर्स में जमकर मारपीट हुई।
– विवाद यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाने को लेकर शुरू हुआ। पुलिस ने 8 स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया।
– दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी एमएलसी प्रशांत परिचारक ने सैनिकों की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
– इसके खिलाफ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 27 फरवरी को एक प्रोग्राम आयोजित किया है। इसके पोस्टर भी यूनिवर्सिटी में लगाए थे।
– SFI का आरोप है कि पोस्टर लगाते वक्त एबीवीपी के करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स ने बिना कुछ पूछे हमला बोल दिया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button