13 साल की बादशाहत को गंवाया भारत

 पहली और दूसरी पारी में पारी 6-6 विकेट लेने वाले कंगारू स्पिनर स्टीव ओकेफी के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत को 333 रनों की करारी हार दी।

 13 साल की बादशाहत को गंवाया भारत

LIVE INDvsAUS: जडेजा ने मार्श को लौटाया, ऑस्ट्रेलिया 169/5

ऑस्ट्रेलिया से मिले 441 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 107 रन बनाकर 34 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की इस करारी शिकस्त के बाद, ऑस्ट्रेलिया को भारतीय सरजमीं पर 13 सालों बाद जीत का स्वाद चखने को मिला।

इसके पहले मेहमान टीम को 13 साल पहले अक्टूबर 2004 में भारत में आखिरी जीत नसीब हुई थी। इसके बाद हुए अगले तीन भारतीय दौरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक भी टेस्ट जीत नहीं मिली थी। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को 19 टेस्ट मैच के बाद हार मिली है।

ओकेफी के अलावा स्पिनर नाथन लियॉन ने 4 विकेट चटकाए तो इससे पहले कप्तान स्टीवन स्मिथ (109) की शानदार शतक ठोंका था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button