15 साल बाद पकड़ा गया आतंकी मुठभेड़ में वांटेड गुलाम सरवर

आतंकी घटनाओं का लिंक अब बिहार के गया जिला से भी जुड़ गया है. जिले के नीमचकबथानी के धरमूचक से पुलिस ने आंतकी वारदात के आरोपी गुलाम सरवर को गिरफ्तार किया गया है.15 साल बाद पकड़ा गया आतंकी मुठभेड़ में वांटेड गुलाम सरवर

कोलकाता में बाइक सवार दो हमलावरों ने 22 जनवरी 2002 को जवाहरलाल नेहरू रोड पर स्थित अमेरिकी सेंटर के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों पर एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी जबकि 14 अन्य घायल हो गये थे.

2002 में हुई आंतकी मुठभेड़ में वांछित था.  इस घटना में दो हमलावर मारे गये थे लेकिन मोहम्मद सरवर भागने में कामयाब रहा था. बिहार एटीएस, झारखडं पुलिस और गया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नीमचक बथानी थाना के धरमूचक स्थित उसके आवास से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मोहम्मद गुलाम सरवर सालों से फरार चल रहा था. इस आंतकी को प्रत्यक्ष और परोक्ष समर्थन देने के मामले पर कई स्थानीय लोगों का ना मभी आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button