स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी से नेपाल पीएम ओली ने की बात…
सीमा विवाद को लेकर तनाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. सूत्रों ने बताया कि दोनों देश के नेताओं के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई. यह पहली दफा है जब भारत-नेपाल के बीच तनाव उभरकर सामने आने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत हुई है.
वहीं भारत में बांग्लादेश के राजदूत ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में मदद के लिए भारत का आभार व्यक्त किया और कहा कि दोनों देशों की सेना एक साथ खून बहाती है. मुक्ति संग्राम को याद करते हुए बांग्लादेश के राजदूत ने कहा, ‘इतिहास के इस हिस्से को भूलाया नहीं जा सकता है.’
इसके अलावा चीन ने भी स्वतंत्रता दिवस पर भारत को बधाई दी है. भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार और लोगों को बधाई. उम्मीद करते हैं कि दोनों महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे. सन वेईडोंग ने कहा कि उम्मीद करते हैं प्राचीन सभ्यता वाले दो महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.