बीजेपी महिला सांसद का ये डांस आपके होश उड़ा देगा

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो BJP के लिए परेशानी बन सकता है। इस वीडियो में भाजपा की महिला सांसद डांस कर रही हैं

बीजेपी महिला सांसद का ये डांस आपके होश उड़ा देगा

उनके डांस पर महज तीस सेंकेंड में करोडो रूपए लुटा दिए जाते हैं।  यह गुजरात के वेरावली की घटना है जहाँ पर भाजपा की पूनम मदाम ने जमकर डांस किया और उसके बाद तीन करोड़ रूपए तक सिर्फ तीस सेकंड में उस पर यूं उड़ा दिए गए मानो कि भाजपा सरकार को जनता के पैसों की कोई परवाह ही नहीं।

इस वीडियो से साफ़ जाहिर हो रहा है कि देश की जनता के लिए काम करने के झूठे वादों का नाम लेकर भाजपा के नेताओं को सिर्फ मौज-मस्ती का ही ज्यादा शौक चढ़ा हुआ है। 
यहाँ लोगों को रोजगार के अवसर नही मिल रहे है और यहाँ पर नेताओं की मौज-मस्ती के दौरान ही करोड़ों रूपये ऐसे ही कुछ ही क्षण में लुटा दिए जाते हैं
भाजपा की पूनम मदाम नेता सोमनाथ में एक धार्मिक प्रोग्राम में शामिल होने गईं थी, जहाँ खूब मस्ती से जमकर डांस भी किया और उनके साथ कई भाजपा नेता और भी थे। इतने रुपये इस तरह उड़ाने के बावजूद भी आयकर विभाग ने इनकी कोई खबर नहीं ली। ये एकदम बेखौफ नजर आ रहे थे।
[youtube youtubeurl=”zDkMOYUEK28″ ][/youtube]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button