नैनीताल में मिला अत्यंत ही दुर्लभ प्रजाति का सांप, जिसे देख सभी हो गए हैरान…
उत्तराखंड के नैनीताल में अत्यंत ही दुर्लभ प्रजाति का सांप एक घर से मिला है. इस दुर्लभ सांप को कोरल कुकरी कहा जाता है और सबसे खास बात यह है कि इसका रंग पूरी तरह लाल होता है. नैनीताल के एक घर में यह सांप छिपा हुआ था जिसे वन विभाग की टीम ने निकाला.
वन अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्लभ सांप को पहली बार 1936 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र में देखा गया था. इसके बाद इसे वैज्ञानिक नाम ‘ओलिगोडोन खेरिएन्सिस’ दिया गया. इस सांप को कुकरी इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यह गोरखाओं के कुखरी (चाकू) की तरह होता है. इस सांप के दांत कुखरी के ब्लेड की तरह घुमावदार होते हैं.