जाने कौन सी तकनीक फॉलो कर मॉडल ऐश्वर्या बनी IAS

UPSC सिविल सर्विस रिजल्ट 2019 की घोषणा कुछ दिनों पहले की गई थी.  जिसमें  पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान का नाम भी  UPSC 2019 के सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में है. उन्होंने इस परीक्षा में 93 रैंक हासिल की है. आइए जानते हैं उन्होंने कैसे पढ़ाई कर पास की थी ये परीक्षा.

ऐश्वर्या ने ग्लैमर की दुनिया से हार्ड कोर यूपीएससी की पढ़ाई के लिए कुछ नियम फॉलो किए हैं. उन्होंने बताया, मैंने दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस के साथ अपना सफर शुरू किया था और उसके बाद कई अन्य  प्रोजेक्ट मेरे पास आए, मुझे मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए मिस इंडिया में भाग लेने के लिए भी कहा गया था.

मॉडलिंग की दुनिया में अपने पैर जमाना मेरी मां का सपना था. वह हमेशा चाहती थीं कि मैं इस क्षेत्र  में जाऊं, इसीलिए उन्होंने मेरा नाम भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था.

मॉडलिंग मेरे लिए एक संयोग के रूप में आई. जब मैं शॉपिंग मॉल में अपनी मां के साथ खरीदारी कर रही थी तो वहां आयोजित दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस प्रतियोगिता में भाग ले लिया. मॉडलिंग की यात्रा वहीं से शुरू हुई .

जब वह अपने कॉलेज के सेकंड ईयर में थीं, तब उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट्स के कई ऑफर आने लगे.

जब वह अपने कॉलेज के सेकंड ईयर में थीं, तब उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट्स के कई ऑफर आने लगे.

ऐश्वर्या बचपन से ही बहुत पढ़ने वाली लड़की थी और हमेशा शानदार स्कोर करती थी, चाहे वह स्कूल में हो या कॉलेज में. यूपीएससी के लिए, उसने एक बहुत ही सरल लेकिन कड़ी मेहनत करने वाली तकनीक लागू की.

उन्होंने बताया, मेरे पास हमेशा एक सरल तकनीक थी जिसका मैंने 2018-2019 के दौरान पालन किया. मैंने  साल 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. मेरी सफलता का मंत्र 10 + 8 + 6 है यानी 10 घंटे पढ़ाई, 8 घंटे की नींद और 6 घंटे की अन्य एक्टिविटिज करना.

बता दें, ऐश्वर्या ने कभी कोचिंग क्लास नहीं ली है. उन्होंने कहा, “मेरी राय में, कोचिंग में शामिल होना एक व्यक्तिगत पसंद है. मैं बचपन से ही हमेशा सेल्फ स्टडीज के फॉर्मूले पर विश्वास करती हूं.”

ऐश्वर्या एक साइंस स्टूडेंट थीं. मगर बाद में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स में एडमिशन लिया. उनके पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग आफिसर हैं.

बता दें कि यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने 2019 सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजे मंगलवार को जारी किए. इसमें हरियाणा के प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने जगह पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button