यूपी चुनाव: मैं तो गधो से भी प्रेरणा लेता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के लिए गुरुवार को बहराइच में रैली को संबोधित किया। अखिलेश यादव के गधे वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, अखिलेशजी को तो गधे का भी डर है। आखिर क्या जरूरत थी गुजरात के गधे पर निशाना साधने की।

यूपी चुनाव: मैं तो गधो से भी प्रेरणा लेता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बकौल मोदी, मैं इस देश की जनता के लिए काम करता हूं। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक है। गधा मालिक का दिया काम पूरा करता है। मैं भी गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं। गधा स्वामी भक्त होता है। यूपीए सरकार ने भी गधे पर स्टाम्प निकाला था।

यह भी बोले मोदी..

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बीजेपी पर पलटवार, कहा- ‘अमित शाह से बड़ा ‘कसाब’ नहीं हो सकता’

  • अखिलेश गधे पर तो कमेंट करते हैं, लेकिन उनके राज में एक भैंस खो जाए तो पूरा प्रशासन उसे खोजने में लग जाता है।
  • अखिलेशजी ने जिन लोगों से हाथ मिलाया है, ये वो ही लोग हैं, जिन्होंने पिछली सरकार में गधे पर डाक टिकट जारी किया था।
  • आप जहां के गधों की बात कर रहे हो, वो वही जगह है जहां गांधी, सरदार पटेल ने जन्म लिया है, कृष्ण ने उसे अपनी कर्मभूमि बनाया है।
  • समाजवादी पार्टी के जिन नेताओं पर गंभीर आरोप है, अखिलेश उनके लिए वोट मांग रहे हैं। इसलिए उत्तरप्रदेश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए।
  • लोग शुभ काम में गायत्री मंत्र जाप करते हैं, दो लोग ऐसे हैं, जो चुनाव अभियान कर रहे हैं तो गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हैं।

 

Back to top button