तैमूर विवाद पर सैफ ने कहा- आगे चलकर बदल सकते हैं, बेटे का नाम

सैफ अली खान ने कहा है अब भी उनसे उनके बेटे के नाम को लेकर सवाल किया जाता है. सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे तैमूर का नाम बदलने को लेकर विचार किया था. कुछ हफ्तों तक इसके बारे में सोचा, लेकिन करीना ने ऐसा करने से मना कर दिया. हालांकि, सैफ ने कहा कि वे अब भी आगे चलकर बेटे का नाम बदल सकते हैं, जब वह एक या दो साल का हो जाए.तैमूर विवाद पर सैफ ने कहा- आगे चलकर बदल सकते हैं, बेटे का नाम

करीना ने पिछले साल दिसंबर में बेटे को जन्म दिया था. लेकिन उसके नाम तैमूर को लेकर विवाद हो गया था. क्योंकि लोगों ने इसे इतिहास में शासक रहे तैमूरलंग से जोड़कर देखा, जिसकी छवि काफी निगेटिव रही है.

बड़ी खबर: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सुनकर झूम पड़ेगे आप

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ ने कहा – ‘करीना ने कहा कि लोग आपके विचार का सम्मान करते हैं, इसलिए आप ऐसा नहीं कर सकते.’ सैफ ने कहा कि यह लोगों की बात नहीं है, लेकिन वे उसे अलोकप्रिय नहीं बनाना चाहते हैं, स्कूल में भी उसे दिक्कत हो सकती है. सैफ ने कहा कि वे अभी नाम बदलने को लेकर और सोचेंगे.

मंत्रालय में काम कर रहे कर्मचारी के लिए खोला गया नया जिम, वेंकैया नायडू ने किया उद्घाटन

बेटी ने भी पूछा सवाल
सैफ ने यह भी बताया कि वे अपनी पीआर टीम के साथ नाम बदलने को लेकर एक पत्र भी ड्राफ्ट कर चुके थे, लेकिन जब उन्होंने उसे पढ़ा था तो वह दयनीय लगा. सैफ ने यह भी कहा है कि उनकी बेटी ने कहा कि आप क्यों नहीं कहते कि ‘तैमूर’ का नाम ‘तिमुर लंग’ के नाम पर नहीं रखा गया. सैफ ने मजाक में हंसते हुए कहा कि ‘तिमुर लंग’ के पिता का नाम शारुख था, यहां किसी को शाहरुख के नाम से दिक्कत नहीं है.

Back to top button