बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हुई उत्पन्न, पढ़े पूरी खबर
रविवार के बाद सोमवार की भी सुबह बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। सबसे ज्यादा दिक्कत जिला अस्पताल में उठानी पड़ी। यहां पर इमरजेंसी के गेट से लेकर कर्मचारियों के आवास तक पानी भर गया है, जिससे मरीजों व कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है।
सोमवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। आसमान पर काले बादल छा गए। कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। बारिश होने के कारण नौकरीपेशा लोगों को भीगना पड़ा। साथ ही बारिश की वजह से शहर के आवास विकास में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। यहां पर नालों पर अतिक्रमण की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन, कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे जलभराव की समस्या है। बड़गांव में एम्स स्कूल को जाने वाले रास्ते पर जलभराव के कारण पानी भरा हुआ है। इससे यहां से होकर आने जाने वाले लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। दोपहर के बाद उमस से लोग परेशान रहे। इस दौरान बिजली भी लोगों के लिए सिरदर्द बनी रही। बिजली न होने के कारण शहरी इलाकों में पानी की आपूर्ति तक प्रभावित हुई। हालांकि जलभराव की समस्या के निस्तारण का दावा अधिकारी कर रहे हैं।