बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना, 4 दिन में आए चौका देने वाले आकड़े…
बिहार में बाढ़ के साथ ही कोरोना विस्फोट ने हाहाकार मचा दिया है, राजधानी पटना में कोरोना का बम ऐसा फटा कि राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक, और बीजेपी दफ्तर से लेकर आम लोगों तक कोरोना ने सबको बीमार बना दिया है. बिहार में पिछले 4 दिन में 4 हज़ार से ज़्यादा केस सामने आ चुके हैं.
बिहार में कोरोना भयानक तरीके से बेकाबू हो गया है. राज्य के राजभवन में 3 दर्जन से ज़्यादा लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं जबकि बिहार बीजेपी के दफ्तर में 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं अगर कोरोना से मौत की बात करें तो बिहार में बीते 4 दिनों में इस महामारी से 32 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 20 हज़ार के पार पहुंच चुकी है. आम लोग ही नहीं सरकारी अधिकारी भी अब इसके शिकार बन रहे हैं. पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी पटना में ही कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 90 हो चुकी है.
चिंता की बात यह है कि बिहार के राजभवन यानी गवर्नर हाउस में 20 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, इनमें सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी दोनों हैं. इससे पहले राजभवन के 15 सिक्योरिटी स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट प़ॉज़िटिव आई थी.
बीजेपी दफ्तर में तो ऐसा कोरोना बम फूटा कि हड़कंप ही मच गया. पटना बीजेपी ऑफिस में 100 नेताओं और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो उनमें 75 लोग कोरोना पॉज़िटिव निकले. इसके बाद बीजेपी दफ्तर को सील कर दिया गया है.
कोरोना विस्फोट को लेकर बिहार में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. लोग कह रहे हैं कि लड्डू की वजह से पटना बीजेपी दफ्तार में कोरोना का विस्फोट हुआ है.
कहा जा रहा है कि 8 जुलाई को बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह की शादी की सालगिरह थी और ये बात लोगों को पता चल गई. सभी ने लड्डू मंगवाने की ज़ोर शोर से मांग कर दी. बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार सिंह ने लड्डू मंगवाए और सभी को अपने हाथों से खिलाए. अगले ही दिन अरविंद कुमार सिंह कोरोना पॉज़िटिव हो गए. हालांकि अरविंद कुमार ने इस खबर और आरोप को गलत बताया है.
वायरोलॉजिस्ट डॉ प्रभात रंजन के मुताबिक बिहार में कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है और यह लेवल 4 की तरफ बढ़ रहा है. लोगों में कोरोना का इस कदर खौफ समा गया है कि राजधानी पटना में एक शख्स ने कोरोना से बचाव के लिए बाइक वाली पीपीई किट ही बना ली.
बिहार में कोरोना के इस घातक विस्फोट के बीच आरजेडी के विधायक संजय यादव झरने में नहाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. बता दें कि विधायक का कोरोना टेस्ट हुआ है और 6 दिनों के बाद भी रिपोर्ट नहीं आयी है.