विकास दुबे के नौकर के पास से बरामद हुए…

कानपुर एनकाउंटर के मास्टरमाइंड विकास दुबे का मार गिराया गया है. इस बीच पुलिस ने विकास दुबे के नौकर के यहां छापेमारी करके सात बम बरामद किए हैं. सिसामऊ के सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने कहा कि नौकर के लोकेशन से सात बम मिला. पुलिस को शक है कि 2 जुलाई की रात को पुलिसकर्मियों पर हमले के लिए बम का इस्तेमाल किया जाने वाला था.

गौरतलब है कि कल विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी, बेटे और नौकर को गिरफ्तार किया था. नौकर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उस लोकेशन पर छापा मारा, जहां पर वह छिपा था. वहां से पुलिस को सात बम मिले हैं. पूछताछ की जा रहा है कि बम किसका है और पुलिसकर्मियों की हत्या से इसका क्या लिंक है?

विकास दुबे का हुआ एनकाउंटर

इस बीच कानपुर पुलिस ने विकास दुबे को मार गिराया है. कानपुर पुलिस के मुताबिक, भौंती में जब गाड़ी पलटी तो मौके का फायदा उठाकर विकास ने भागने की कोशिश की. उसने पुलिसवालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पीछा कर पुलिसवालों ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा, लेकिन विकास दुबे पुलिस पर फायरिंग करने लगा.

कानपुर पुलिस और एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे बुरी तरह जख्मी हुआ. उसे कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया. अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसे ब्राउट डेड बताया गया यानी जब उसे अस्पताल लाया गया तो वो जिंदा नहीं था.

अब मारे जा चुके हैं 6 आरोपी

कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में विकास दुबे समेत 6 बदमाशों को पुलिस ढेर कर चुकी है. सबसे पहले विकास दुबे के मामा और उसके साथी अतुल दुबे को मारा गया. फिर अमर दुबे, प्रभात मिश्रा और बउआ दुबे को मार गिराया गया और आज विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है.

Back to top button