देश में और तेजी से बढ़ रहा हैं कोरोना का खतरा, सामने आई ये चौका देने वाली रिपोर्ट…
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सात लाख के पार हो चुकी है. वहीं दुनिया में भारत सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर है.
भारत में हर रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली शामिल है. वहीं covid19india.org के मुताबिक अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सात लाख के पार हो चुका है.
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में करोना वायरस के कारण अब तक दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं तमिलनाडु देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में अब तक 1.10 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में 6 जुलाई सुबह तक कोरोना वायरस के 6,97,413 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण देश में 19693 लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के कारण 4,24,433 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.
हालांकि अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा सात लाख के पार हो चुका है. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना मरीजों का आधिकारिक आंकड़ा अगले दिन सुबह जारी किया जाएगा.