नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर स्टारर गुंजन सक्सेना – द करगिल गर्ल: करण जौहर
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीझे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी.
ये जाह्नवी कपूर की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है.
करण जौहर ने ट्वीट किया, ” उनके प्रेरणादायक सफर ने इतिहास रच दिया. ये उसकी कहानी है. गुंजन सक्सेना – द करगिल गर्ल, जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर.”
हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है. फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी रिलीज किया गया है.
वीडियो में जाह्नवी कपूर की आवाज आ रही है वो कहती है, “गुंजन सक्सेना, लखनऊ की एक छोटी सी लड़की. जिसका एक बहुत बड़ा सपना था.
बड़ी होकर पायलट बनने का सपना. लेकिन जो दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला सकतीं, क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देतीं? उस दीवानी को दुनिया की परवाह नहीं थी, बस अपने पापा पर भरोसा था. जो कहते थे कि प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं.”
इस वीडियो के साथ करण जौहर ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है जिसमें गुंजन सक्सेना हेलिकॉप्टर उड़ाते नजर आ रही हैं.
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसने जमाने की सोच के विपरीत जाकर न सिर्फ फाइटर पायलट बनने का फैसला किया बल्कि करगिल युद्ध के दौरान हेलिकॉप्टर दुनिया के आगे एक मिसाल पेश की.
इससे पहले अनुराग कश्यप की चोक्ड इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी चुकी है. साथ ही आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सितबो’ भी 12 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर इससे पहले अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ में दिखाई दी थी.
ये उनकी दूसरी फिल्म है. इसके साथ ही जाह्नवी कपूर वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज में भी दिखाई दे चुकी हैं.