ये रिश्ता क्या कहलाता है की ये बड़ी अभिनेत्री आई कोरोना की चपेट में 17 लोग हुए क्वारंटीन

कोरोना वायरस ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है। इस संक्रमण ने हर किसी को अपनी चपेट में ले रखा है। तमाम बड़े- बड़े सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर साजिद- वाजिद की जोड़ी में से वाजिद खान इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

मोहिना कुमारी ही नहीं उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मोहिना के अलावा उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मोहिना के पति सुयश, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश शामिल हैं। जबकि सतपाल महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा उनके घर में काम करने वाले 17 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी और मोहिना की सास अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महाराज और उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही आवास में काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। कुल 41 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से कुल 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

आपको बता दें कि मोहिना कुमारी की शादी बीते साल अक्टूबर में ही सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से हुई है। ये शादी एक रॉयल वेडिंग थी जो रीवा में हुई थी। मोहिना रीवा के महाराज पुष्पेंद्र सिंह की बेटी हैं। मोहिना की शादी में प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिरकत की थी।

वहीं बात करें मोहिना के वर्कफ्रंट की तो मोहिना कुमारी बॉलीवुड फिल्म ‘एबीसीडी’ में नजर आई थीं। इसके बाद मोहिना लंबे समय तक स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आई थीं। शादी के बाद उन्होंने इस सीरियल को अलविदा कह दिया। अब मोहिना अपने परिवार के साथ ही वक्त बिता रही हैं।

पढ़ें: ‘जो मेरा बेटा मेरे पास है, किस अल्फाज में आपका शक्रिया करूं…’, एक मां का भावुक मैसेज सोनू सूद के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button