माता-पिता ने नही कराया इंटरनेट पैक रिचार्ज तो… युवक ने की खुदखुशी

तकनीक प्रधान इस दौर में सबकी पहुंच में इंटरनेट सेवाएं हैं. इंटरनेट ने जीवन को आसान बनाया है, तो वहीं कुछ लोगों के लिए माोबाइल और इंटरनेट की लत जानलेवा भी साबित हो रहे हैं. कान में इयर फोन लगाकर चलने के कारण आए दिन हादसों की खबरें आती ही थीं, अब इंटरनेट पैक का रिचार्ज नहीं कराने पर एक युवक के आत्महत्या कर लेने की खबर है.

घटना मध्य प्रदेश की है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र के निवासी 20 साल के एक युवक ने अपने माता-पिता से मोबाइल फोन में इंटरनेट पैक का रिचार्ज कराने को कहा. वह अपनी से लगातार इंटरनेट का रिचार्ज कराने की बात कहता रहा. काफी कहने पर भी जब परिजनों ने इंटरनेट का रिचार्ज नहीं कराया, तो युवक ने आत्महत्या कर ली.

इस संबंध में बागसेवनिया थाने के एसएचओ एस शर्मा ने बताया कि युवक ने मां के रिचार्ज कराने से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने तक उद्योग-व्यापार सब बंद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button