केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय: भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 1,31,868 पहुची
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पिछले दो महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है। जिसमें से 73,560 सक्रिय मामले हैं, 54,441 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 52 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 67 नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1336 हो गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर प्लांट में एक कर्मचारी 22 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। प्लांट में उसकी अंतिम उपस्थिति 15 मई को थी।
कर्मचारी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 52 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6794 हो गई है।