भूल से भी इस जगह न रखे ‘लाफिंग बुद्धा’ वरना बन सकता हैं बर्बादी का बड़ा बर्बाद
अक्सर लोग अपने व्यापार में बरकत पाने के लिए लोग ‘लाफिंग बुद्धा’ को अपने घर और दफ्तर में रख लें तो उन्हें लाभ होता है लेकिन उसे रखने के भी कुछ नियम होते हैं और अगर उन नियमों को ना माना जाए तो नुकसान हो जाता है। लाफिंग बुद्धा से जुड़ी सावधानियों के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है।
‘लाफिंग बुद्धा’ को घर के दरवाजे के पास रखना चाहिए जिससे यह घर में आने वाले हर शख्स को दिख सके। इसी के साथ ही उसे ढाई से तीन फुट ऊंचाई पर रखा जाना चाहिए।
लाफिंग बुद्धा को कहाँ नहीं रखा जाना चाहिए:
लाफिंग बुद्धा’ को बाथरूम, डायनिंग टेबल, टॉयलेट, बेडरूम या फिर रसोईघर में रखने से बचना चाहिए।
ज्योतिषों के अनुसार ‘लाफिंग बुद्धा’ को जमीन पर कभी न रखना चाहिए। ‘लाफिंग बुद्धा’ को आप पूजनीय स्थान पर रखना चाहिए।