शशिकला पर आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

चेन्नई: शशिकला के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित हो सकता है। शशिकला और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। अगर सुप्रीम कोर्ट शशिकला को दोषी करार देता है तो वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगी और जेल भी जा सकती हैं।विधानसभा सत्र बुलाने की सलाह
वहीं तमिलनाडु में सत्ता को लेकर चल रहा राजनीतिक ड्रामा अब शीघ्र समापन की ओर बढ़ सकता है क्योंकि अटार्नी जनरल (एजी) मुकुल रोहतगी ने सोमवार को तमिलनाडु के राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद के दो प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक दावेदारों- पनीरसेल्वम और वी. के.शशिकला के राजनीतिक भाग्य का फैसला करने के लिए शक्ति परीक्षण के वास्ते विधानसभा का सत्र एक हफ्ते के अंदर बुलाने की सलाह दी। ए.जी. मुकुल रोहतगी ने राज्यपाल सी. विद्यासागर राव को राय दी है कि इन दोनों में किसे बहुमत प्राप्त है, यह तय करने के वास्ते शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया जाए। सूत्रों ने बताया कि रोहतगी ने कहा है कि राज्यपाल को एक हफ्ते के अंदर विशेष सत्र बुलाना चाहिए और शक्ति परीक्षण कराना चाहिए जैसा कि जगदंबिका पाल प्रकरण में उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था। अटार्नी जनरल ने जगदंबिका पाल से जुड़े उच्चतम न्यायालय के 1998 के फैसले का हवाला दिया। तब शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था कि दो दावेदारों- पाल एवं कल्याण सिंह में किन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए बहुमत प्राप्त है, यह तय करने के लिए सदन में शक्ति परीक्षण कराया जाए।

शक्ति परीक्षण से निकेला रास्ता
सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने अटार्नी जनरल से राय मांगी थी। रोहतगी ने जगदंबिका पाल से जुड़े उच्चतम न्यायालय के 1998 के फैसले का हवाला दिया। सूत्रों के अनुसार सदन में शक्ति परीक्षण की राय इसलिए दी गई है क्योंकि दोनों ही दावेदार एक ही दल से हैं तथा यह तय करने के लिए दोनों के बीच आमना-सामना होगा कि विधानसभा में किसे बहुमत प्राप्त है।

Back to top button