केजरीवाल व उनके साढू पर दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल व उनके साढू पर दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सोमवार को अदालत को बताया कि मामले में शिकायतकर्ता नोएडा, कानपुर व बुलंदशहर में रहते हैं। लिहाजा संबंधित जिले की पुलिस को पत्र लिखकर शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा है।केजरीवाल व उनके साढू पर दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायतमहनगर दंडाधिकारी अभिलाष मल्होत्रा के समक्ष दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की उस याचिका पर अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया था। अदालत ने पुलिस को यह निर्देश दिए थे कि वह शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा की समीक्षा करें और इस बाबत जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाए जाएं।

अदालत के समक्ष भ्रष्टाचार की यह शिकायत रोड एंटीकरप्शन ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से की गई थी। एनजीओ के महासचिव विप्लव अवस्थी और उनकी तरफ से शिकायत करने वाले राहुल शर्मा को इसके बाद लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने अपने साढू को गलत तरीके से पीडब्लूडी के ठेके दिलवाए थे। उनके साढू सुरेंद्र बंसल ने काम किए बिना ही फर्जी बिलों के आधार पर पीडब्लूडी से रुपये ले लिए।

Back to top button