अखिलेश: वह मन की बात करते है ,हम कम की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां सोमवार को BJP और उसके स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग मन की बात करते हैं लेकिन समाजवादी लोग काम करते हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि BJP के पास अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, इसका मतलब यह है कि वह UP में सरकार नहीं बनाना चाहती। BJP को अपनी हार नजर आने लगी है, तभी तो वे लोग सीटों की संख्या बता रहे हैं।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अखिलेश ने जनसमूह से कहा, ‘प्रत्याशी से गलतियां हुईं हो तो माफ कर देना, चुनाव मेरा भी है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी और रेडियो पर मन की बात करते हैं लेकिन काम नहीं करते। मोदी कहते हैं कि बदायूं में कोई काम नहीं हुआ, तो बताएं ढाई साल में उन्होंने बदायूं में क्या काम कराए?’ अखिलेश नोटबंदी को लेकर भी मोदी पर जमकर बरसे।

उन्होंने बिसौली विधानसभा क्षेत्र के दुंदपुर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘नोटबंदी करके मोदी ने गरीब, किसान और मजदूरों को लाइन में लगवा दिया। क्या इन लोगों के पास कालाधन था?’ उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद मोदी बताएं कि कितना कालाधन पकड़ा गया। बैंकों के बाहर लाइन में लगे कई लोगों की मौत हो गई। उनके परिवार को मोदी ने क्या दिया? संवेदना के शब्द तक नहीं कहे, मगर हमने दो-दो लाख रुपये दिए।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button