हमारी टीम का दिल और दिमाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर: विराट कोहली

 
हैदराबाद: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों का दिल और दिमाग पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज पर लगा है। कंगारू टीम के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। कोहली ने कहा कि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सत्र में अब तक के अच्छे प्रदर्शन को ही आगे बढ़ाना चाहती है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारत की 208 रन से जीत के बाद कहा, ‘हमारे लिए इस सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी अहम थी, लेकिन हमने उसे 4-0 से जीता और हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उस अभियान को जारी रखना चाहते हैं। हर किसी का दिल और दिमाग उस सीरीज पर लगा है।’हमारी टीम का दिल और दिमाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर: विराट कोहली
भारतीय टीम को बांग्लादेश को दो बार आउट करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और मैच पांचवें दिन टी से कुछ देर पहले ही समाप्त हुआ। लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक जड़ने का नया रेकॉर्ड बनाने वाले कोहली ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। टॉस जीतना अच्छा रहा और बड़ा स्कोर खड़ा करने से मदद मिली। बांग्लादेश ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू करना चाहते थे। हमें अभी एक बड़ी सीरीज खेलनी है और गेंदबाज लय में हैं। कुल मिलाकर यह हमारे लिए अच्छा मैच रहा।’
मैन आफ द मैच बने कोहली ने कहा, ‘बोलर्स ने बल्लेबाजों को आउट करने का तरीका निकाला, जिससे हमारी टीम के जज्बे का पता चलता है। हम अति उत्साह में नहीं आए। इशांत का स्पैल बेजोड़ था। यदि आपके पास दो विश्वस्तरीय स्पिनर हों तो आप तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने के लिए कह सकते हो तथा उनके और स्पिनरों के बीच भागीदारी शानदार रही। उमेश वास्तव में शानदार गेंदबाजी कर रहा है।’

बांग्लादेशी कप्तान बोले, तो कुछ अलग होती कहानी
बांग्लादेश ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के खिलाफ अच्छा मुकाबला किया, लेकिन उसके कप्तान मुशफिकुर रहमान ने कहा कि अगर उन्होंने अवसरों को भुनाया होता तो कहानी कुछ अलग होती। रहीम ने कहा, ‘हमने गेंदबाजी में कई अवसर पैदा किए। यदि हम भारत को 550 या 600 पर रोक लेते तो हमारे पास मौका होता। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। भारत के पास कई विकल्प थे, केवल स्पिनर ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों के मामले में भी। उम्मीद है कि खिलाड़ी इससे सबक लेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button