यूपी में अब तक 12लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं और 10 लाख अभी और आने वाले है CM योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में अब तक लगभग 12लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं और उनके अनुसार 10 लाख प्रवासी मजदूर अभी और आने वाले हैं।
20-25 लाख तक प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में आएंगे। इनमें ड्राइवर, प्लंबर, टेलर, अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले बहुत अच्छे कौशल के लोग हैं।
बता दें कि यूपी में 3729 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 1902 लोग ठीक हो गए हैं। 1,744 एक्टिव केस हैं और 83 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 78,003 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 49,219 एक्टिव केस हैं और 26, 234 मरीज ठीक हो गए हैं। 2549 लोगों की मौत हो गई है।
भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों के लिए अब तक 2 लाख 34 हजार 411 यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं। पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम (PRS) से अब तक कुल 45.30 करोड़ रुपये किराया इकट्ठा किया है।
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में 1001 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इनमें 851 एक्टिव केस है, 142 लोग ठीक हो गए हैं और 8 लोगों की मौते हो गई है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 218 घटनाएं हुई हैं और इसके लेकर 770 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।