अब इस ऐप के जारिए आप एक साथ कर सकेंगे 32 लोगों से वीडियो कॉलिंग
कोरोना महामारी के बाद से ही वीडियो कॉलिंग की डिमांड में तेज इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में टेक कंपनियां वीडियो कॉलिंग ऐप में लगभग रोजाना नए अपडेट लेकर कर रही है। अब Google Duo भी वीडियो कॉलिंग ऐप में नया फीचर अपडेट देने जा रहा है। जिससे Google Duo ऐप से एक बार में 32 लोगों से एक साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। बता दें कि Google Duo सेशुरुआत में एक बार में अधिकतम चार यूजर्स वीडियो कॉलिंग से जुड़ सकते थे।
कोरोनावायरस के बाद से जैसे-जैसे वर्क फ्रॉम होम की डिमांड बढ़ी है, उसने टेक कंपनियों को सिंगल कॉलिंग में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोडने वाले फीचर लाने को मजबूर किया है। इससे पहले Google Duo ने वीडियो कॉलिंग से जुडने वाले अधिकतम यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर 8 किया था और फिर इस संख्या को बढ़ाकर 8 से 12 कर दिया गया था। एंड्राइड पुलिस के मुताबिक अब इसकी संख्या को बढ़ाकर 32 किया जा रहा है। सर्च इंजन गूगल ने भी Google Duo से जुड़ने वाले यूजर्स की अधिकतम संख्या 32 करने के ऐलान किया है। कंपनी ने इस नए फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए इमेल प्रमोशन भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि नया फीचर कब रोल रोलआउट होगा। इसकी फिलहाल कोई कंफर्म टाइमलाइन नहीं दी गई है। गूगल ने हाल ही में Duo App के फैमिली मोड में अपडेट दिया है, जो वीडियो कॉलिंग में डूडल यूज करने का ऑप्शन देता है।वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को कुछ ही समय पहले ही लॉन्च किया था। फेसबुक के मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में 50 लोग एक साथ कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। इसके लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है। इसी तरह वीडियो कॉलिंग ऐप Zoom के पेड वर्जन में सिंगल टाइम में 1000 यूजर्स को जोड़ा जा सकता है। जबकि फ्री वर्जन में अधिकतम 40 मिनट तक 100 यूजर्स को कनेक्ट किया जा सकता है। इसी तरह WhatsApp भी सिंगल वीडियो कॉलिंग में अधिकतम 8 यूजर्स को जोड़ने पर काम कर रहा है।