उत्तर प्रदेश में कोरोना के 109 नए मामले आए सामने, अब तक की मरीजों संख्या 3573

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 109 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह यूपी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,573 हो गई है. इनमें से 1,735 एक्टिव केस हैं जबकि 1,758 इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. यूपी में कोरोना के 1,184 मामले जमात से जुड़े सदस्यों के हैं.

यूपी में एक जिले को छोड़कर बाकी सभी 74 जिलों में संक्रमण फैला है. जिसमें 80 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. हालांकि अच्छी बात यह है कि काफी लोग रिकवरी कर रहे हैं. यूपी में अब तक 47,120 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं. वहीं 9,515 लोगों को संस्थागत क्वारनटीन में रखा गया है.

यूपी में 80 कोरोना मरीजों की मौत

यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 13, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 4, आगरा में 24, कानपुर 6, अलीगढ़ में 3, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1, झांसी 2, नोएडा 2 और ललितपुर में एक मरीज की मौत हुई है.

देश का आंकड़ा

बता दें, देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई. वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक 31.15 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.’

रविवार सुबह से 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53, गुजरात के 21, पश्चिम बंगाल के 14 और तमिलनाडु के तीन लोग हैं. वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में कुल 2,206 मौतों में से महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 832 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 185, राजस्थान में 107, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 47 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button