त्राहि माम-त्राहि माम: भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 70,756 हो गई
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के बड़े हॉटस्पॉट अहमदाबाद में 15 मई से नकद आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कैशलेस हाेगी। करेंसी नोट पर वायरस के कई दिन तक जीवित रहने की आशंका के चलते कैशलेस भुगतान का निर्णय लिया गया है।
अहमदाबाद नगर निगम के मुताबिक, ऐसी सुविधाओं के लिए केवल डिजिटल पेमेंट ही मान्य किया जाएगा। बता दें कि, यहां सात मई से दूध और दवा दुकानें छोड़कर किराना दुकानाें, फल-सब्जी विक्रेताओं के सुपर स्प्रेडर के रूप में चिन्हित हाेने के बाद 15 मई तक राेक लगा दी गई थी।
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि सोमवार रात गिरिडीह का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 162 हो गई है।