भारत में कोरोना के मरीजो का आकड़ा हुआ 70 हजार के पार 87 लोगो की हुई मौत…
देश भर में कोरोना वायरस के कुल 70,756 मामले हो गए हैं. मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक 2293 मौत हो चुकी है. वहीं कुल 46,008 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक 22,454 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया. कुल कोरोना मामलों में 111 मामले विदेश के हैं. बताया गया कि मंगलवार को देश में कोरोना से 31 फीसदी लोग रिकवर हो चुके हैं.
मंत्रालय के अनुसार एक दिन में 3604 नये मामले सामने आए. वहीं 1538 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही 24 घंटे में 87 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 2018, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 65, बिहार 747, चंडीगढ़ 174, छत्तीसगढ़ 59, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 7233, गोवा 7, गुजरात 8541, हरियाणा 730, जम्मू-कश्मीर 879, झारखंड 160, कर्नाटक 862, केरल 519, लद्दाख 42, मध्य प्रदेश 3785, महाराष्ट्र में 23401, मणिपुर 2, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 414, पुड्डुचेरी 12, पंजाब 1877, राजस्थान 3988, तमिलनाडु 8002, उत्तराखंड 68, उत्तर प्रदेश 3573 और पश्चिम बंगाल में 2063,त्रिपुरा152, तेलंगाना 1275और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में 4786 हुए ठीक, 868 की मौत
वहीं देश भर में ठीक होने वाले मरीजों में अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में975, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 34, बिहार 377, चंडीगढ़ 24, छत्तीसगढ़ 53, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 2129, गोवा 7, गुजरात 2780, हरियाणा 337, जम्मू-कश्मीर 427, झारखंड 78, कर्नाटक 426, केरल 489, लद्दाख 21, मध्य प्रदेश 1747, महाराष्ट्र में 4786, मणिपुर 2, मेघालय 10, ओडिशा 85, पुड्डुचेरी 6, पंजाब 168, राजस्थान 2264, तमिलनाडु 2051, उत्तराखंड 46, उत्तर प्रदेश 1758 ,पश्चिम बंगाल में 499, तेलंगाना 1275, त्रिपुरा 2और हिमाचल प्रदेश के 39 मामले शामिल हैं.
भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. इनमें जान गंवाने वाले भी हैं और ठीक होने वाले भी. इस बीमारी पर दुनियाभर के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं और इसे जितना समझें उतना कम है. ऐसे में भारत सहित दुनियाभर की रिसर्च और डेटा को समझने के लिए हमने ये सेक्शन तैयार किया है, जिसे आप कोविड-19 का डेटा सेंटर कह सकते हैं