WHO ने बताया, कोरोना के अब तक के 67,152 मामले आए सामने और अब…

इंदौर में कोरोना के 77 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कोरोना वायरस के 1,935 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में अब तक 90 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 421 नए3 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 67,152 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 44,029 सक्रिय केस हैं। 20,917 लोग अब तक ठीक हो गए हैं और 2206 लोगों की इससे मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या 20917 है। देश में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या अभी 44029 है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4213 नए मामले सामने आएं हैं और 1559 लोग इलाज के बाद ठीक हुए है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 31.15 फीसद है। देश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति को परीक्षण आधारित रणनीति से समय आधारित रणनीति में बदल दिया है। इसलिए हमने भी इस आधार पर डिस्चार्ज नीति को बदला है।

देश में कोरोना संकट के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत लगभग 4000 भारतीयों को 23 उड़ानों से वापस भारत लाया गया है। 468 विशेष ट्रेन चलाकर 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल 101 विशेष ट्रेने चलाई गईं हैं।

Back to top button