‘श्री कृष्णा’ में ‘राधा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेत्री नही पहचान पाएगे अब आप…

लॉकडाउन में दूरदर्शन पर ‘रामायण’ का प्रसारण फिर से किया गया जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 33 साल बाद रामानंद सागर के इस सीरियल की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। ‘रामायण’ के बाद ‘उत्तर रामायण’ दिखाया गया था जो कि खत्म हो चुका है। इस वक्त ‘रामायण’ के स्लॉट पर रामानंद सागर के एक और सीरियल ‘श्री कृष्णा’ का प्रसारण किया जा रहा है।

पुराने सीरियल के फिर से शुरू होने के बाद इसके कलाकार भी चर्चा में आ गए हैं। अभिनेता सर्वदमन डी बनर्जी ने ‘श्री कृष्णा’ में कृष्ण का किरदार निभाया था। सर्वदमन अब ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं और अब वो ऋषिकेश में रहते हैं जहां वो मेडिटेशन सिखाते हैं। वहीं इसमें राधा का रोल अभिनेत्री रेशमा मोदी ने निभाया था। रेशमा के बारे में कम ही लोगों को पता है तो चलिए हम उनके बारे में बताते हैं।

‘श्री कृष्णा’ के बाद रेशमा फिल्मों में भी नजर आई हैं जिसमें उन्होंने कैरेक्टर एक्टर के तौर पर भूमिका निभाई। रेशमा मोदी ने दीया मिर्जा, आर माधवन और सैफ अली खान की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में काम किया। फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा रेशमा ‘साढ़े सात फेरे’ में भी काम किया। फिल्म में जूही चावला और इरफान खान थे।

रेशमा इसके अलावा ‘चल चलें’, ‘फांस- एक जासूस की कहानी’ और ‘मिलता है चांस बाई चांस’ जैसी फिल्में की हैं। लुक्स की बात करें तो रेशमा में पहले से काफी बदलाव आ गया है।

‘श्री कृष्णा’ में राधा बनीं रेशमा मोदी का किरदार बहुत लंबा नहीं था। रेशमा मोदी के अलावा राधा की युवावस्था का रोल अभिनेत्री श्वेता रस्तोगी ने निभाया था। सीरियल 1993 में पहली बार प्रसारित हुआ था। 90 के दशक में ये टीवी के लोकप्रिय सीरियल में से एक था।

गुत्थी से लेकर जेठालाल तक ये हैं कॉमेडी के धुरंधरों की पत्नियां, लाइमलाइट से दूर जी रहीं साधारण जिंदगी, देखने में भी हैं कमाल
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button