कोरोना वायरस से बचाव के लिए कारगर साबित होगा लौंग का तेल

इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के मिथक प्रचलित हो रहे हैं। इन्हें लेकर आम लोगों में काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। क्या है, इन मिथकों की सच्चाई, इस बारे में आपको बता रहा है

बच्चों के लिए सबको विटामिन सी सप्लीमेंट लेने चाहिए
नहीं, ऐसा नहीं है। शरीर को जितने विटामिन-सी की जरूरत होती है, उसकी पूर्ति रोज के संतुलित आहार से हो जाती है। अगर शरीर में विटामिन-सी की कमी है तो डॉक्टर के बताए अनुसार जरूर लें। बहुत अधिक विटामिन-सी पाचन तंत्र और किडनी पर बुरा असर डाल सकता है।

बच्चों को कोरोना नहीं होता, तो स्कूल खोले जा सकते हैं
इसमें दो राय नहीं कि कोरोना वायरस का असर दूसरों की तुलना में बच्चों में कम होता है, पर बच्चों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की आशंका को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्हें भी सावधानी बरतने की उतनी ही जरूरत है, जितना बड़े बरत रहे हैं। दूसरा, किसी भी एक को अगर संक्रमण होता है तो पूरे स्कूल को क्वारंटीन करना पड़ेगा। फिलहाल, सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
 
लौंग का तेल पीने से कोरोना से बचाव होगा
यह सही है कि अस्थमा, मधुमेह और फेफड़ों से जुड़ी कई दिक्कतों में लौंग का इस्तेमाल राहत देता है। इसमें मैगनीज, फाइबर, विटामिन सी और के भरपूर होते हैं। यह श्वास नली को खोलने और सूजन व दर्द के साथ बैक्टीरिया के कारण होने वाले फेफड़ों के संक्रमण में राहत देता है। पर कोरोना का लौंग से भी बचाव होता है, अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button