लॉकडाउन में फंसा पति तो पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपने गृह जनपद यूपी के बरेली गया हुआ था और लॉकडाउन की वजह से वह लौट नहीं पा रहा था जिस वजह से वह तनाव में थी।

ये भी पढ़े: बिगड़ गया रसोई का बजट, इतनी महंगी हुई दाल- सब्जियां

ये भी पढ़े: अलविदा रोमांस के राजकुमार

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर के मुताबिक बबली भाटी के मकान में ओमप्रकाश अपनी पत्नी शीतल (25) और साली मिथिलेश के साथ रहते हैं। लॉकडाउन से पहले ओमप्रकाश अपने गृह जनपद बरेली गया था, इस बीच लॉकडाउन हो गया और वह नोएडा नहीं आ पाया। उन्होंने बताया कि शीतल और उसकी बहन याकूबपुर गांव में ही रह रहे थे।

चंदर के मुताबिक आज सुबह शीतल ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी के अनुसार पूछताछ के दौरान मृतका की बहन ने पुलिस को बताया है कि ओमप्रकाश काफी दिनों से बरेली से वापस नहीं लौटे थे। इस वजह से शीतल परेशान थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े: गरीबों के सामने चुनौती, मास्क खरीदे या खाना

Back to top button