मोटो जी5 प्लस की लीक हुई तस्वीर इंटरनेट पर मचा रही बवाल

लेनोवो जल्द ही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में अपने नए मोटो जी5 और जी5 प्लस स्मार्टफोन पेश कर सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी 26 को बार्सिलोना में आयोजित इस इवेंट के दौरान फोन लॉन्च करेगी। मोटो जी5 से जुड़े पहले लीक्स में इस फोन के फीचर्स और कीमत बताई गई है, हो सकता है कि असल कीमत कुछ अलग हो। मोटो जी5 प्लस की लीक हुई तस्वीर इंटरनेट पर मचा रही बवाल
अब मोटो जी5 प्लस की एक नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में फोन का रियर पैनल दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि यह मेटल बॉडी का है। इसी से यह उम्मीद की जा सकती है कि मोटो जी5 प्लस यूनीबॉडी डिज़ाइन में आ सकता है। एक अन्य तस्वीर में फोन की स्क्रीन भी दिखाई गई है।

फोन के रियर पैनल वाली तस्वीर को देखें तो फोन का कैमरा सेंसर गोल आकार में दिया है, वहीं फोन का लोगो बैक पैनल के बीच में है। फोन की लीक हुई एक तस्वीर में फोन का फ्रंट पैनल दिया है, जिसमें फोन का होम बटन देखा जा सकता है। हाल ही में आई एक लीक में कहा गया है कि मोटो जी5 प्लस एंड्रायड पर काम करेगा जिसके साथ कोई सॉफ्टवेयर भी दिया हो सकता है।

Back to top button