बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक

न्यूज़ डेस्क

अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों एक समस्या से जूझ रही हैं। दरअसल उर्वशी का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है यही उनकी परेशानी की वजह है। इस बात की जानकारी खुद उर्वशी ने सोशल मीडिया पर दी है।

उर्वशी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। इसलिए कृपया मेरे किसी भी पोस्ट और मैसेज पर रिएक्ट ना करें, क्योंकि यह मेरे और मेरी टीम के द्वारा नहीं किया गया है।’ बता दें कि मुंबई पुलिस से शिकायत के बाद उनकी शिकायत साइबर सेल को भेज दिया गया है।

ऐसा पहली बार नहीं जब एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले भी 2017 में उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। उस दौरान उनका अकाउंट हैक होने के बाद कई आपत्तिजनक पोस्ट भी किए गए थे। जिसके चलते उन्हें इन पोस्ट्स पर सफाई भी देनी पड़ी थी।

बता दें लॉकडाउन के बीच उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। इन दिनों वो अपनी पुरानी बीच फोटोज और वीडियोज के जरिए चर्चा में बनी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी।

Back to top button