अब ऐसे लोगों को सरकार भेजेगी एक हजार रुपए, तुरंत पढ़ ले ये कम की खबर…

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों के बैंक अकाउंट में प्रदेश सरकार एक-एक हजार रुपए भेजेगी। इसके साथ ही दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से हमारे प्रदेश के निवासियों को रहने और खाने की व्यवस्था कराने को लेकर बात हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 850 के ऊपर पहुंच गई है।
दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर में एक दिन में 117 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 544 पहुंच गया है। उधर देवास जिले के एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। रतलाम में भी संक्रमितों की संख्या 8 पहुंच गई है, उज्जैन के नागदा से रतालम पहुंचे तीन लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। उधर आज इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है। कोरोना के चलते एक दिन में 6 किसानों से ही खरीदी की जाएगी।