देश में तेजी से कहर बरपा रहा है कोरोना, 24 घंटे में इतनी मौतों से मचा हडकंप…

24 घंटे में 1000 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 1035 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. भारत में 24 घंटों के दौरान बढ़े संक्रमित मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना वायरस के कारण 24 घंटों में 40 नई मौतें दर्ज की गई हैं.
देश में अब तक 7 हजार से ज्यादा संक्रमित
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब यहा आंकड़ा 7 हजार को पार कर चुका है. देश में अब तक 7447 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 239 लोगों की देश में कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं 643 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है.