अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल…

अप्रैल का आगाज हो चुका है। मार्च में बेमौसम बारिश की मार झेल चुके लोग इस महीने उम्मीद कर रहे हैं कि यह बारिश अब तो कम से कम ना हो। मौसम के जानकारों का कहना है कि अभी फिलहाल बहुत से राज्यों में बारिश को लेकर राहत रहेगी। आगामी 24 घंटों में कुछ शहरों में बारिश की संभावना है। कहीं पर बारिश तेज तो कहीं धीमी रहेगी। साथ ही गरज व चमक के भी आसार हैं। इसके अलावा कुछ शहरेां में अब गर्मी बढ़ेगी। जानिये 2 अप्रैल को देश भर में कहां कैसा मौसम रहेगा।
– उत्तर भारत में अभी मौसम में बदलाव होता रहेगा। अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों सहित पश्चिमी हिमालय पर गरज के साथ बारिश जारी रहेगी।
– बारिश के अलावा कुछ राज्यों में गर्मी की दस्तक हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान बढ़ेगा। इससे यहां लोगों को कुछ राहत मिलेगी।