लखनऊ में राहत, पर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव
लखनऊ : एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है। कनिका की तरह ही केजीएमयू में भर्ती सभी सातों मरीजों की हालत ठीक बताई जा रही है।
इसके अलावा एक और राहत भरी खबर यह है कि लखनऊ में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। 26 मार्च को पांच लोगों के सैंपल लिए गए थे। इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लखनऊ में एक भी पॉजिटिव केस न पाए जाने से अफसरों ने राहत की सांस ली है।
केजीएमयू में भर्ती 7 पॉजिटिव मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि, अभी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है।