पीएम मोदी ने कहा 11 मार्च के बाद खोलूंगा अखिलेश सरकार का कच्चा चिट्ठा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश सरकार समेत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पर तीखी टिप्पणी की। वहीं मुलायम सिंह के बलात्कारियों को लेकर दिए गए बयान पर भी पीएम ने तंज कसा। नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत में बिजनौर के लोगों का रैली में भारी संख्या में पहुंचने पर धन्यवाद दिया।मैं आपसे वादा करता हूं कि यूपी में सरकार बनते ही छोटे किसानों का कर्जा माफ करवाऊंगा।UPDATES:
11 मार्च के बाद अखिलेश को खोलूंगा चिट्ठा।
 यूपी के 750 करोड़ रुपये केंद्र के पास पड़े हैं। यूपी सरकार केंद्र को गरीबों की लिस्ट नहीं भेज रही है।
 500 हजार करोड़ लगाकर मैं चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण योजना का आग्रह यूपी में बनने वाली बीजेपी सरकार से करूंगा।
चौधरी चरण सिंह को कांग्रेस सरकार बदनाम करती रही है।
 हमारी जैसी बीमा योजना कोई नहीं लाया। बुआई नहीं हो पाई तो किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा।
यूपी-कांग्रेस कुनबे को खेती को कोई ज्ञान नहीं है।
एक कुनबे के लोग आलू बनाने वाली फैक्ट्री लगाने वाले हैं। ये लोग फैक्ट्री में आलू बनाने की बात करते हैं। इन्हें खेती किसानी के बारे में क्या मालूम।
मैं आपसे वादा करता हूं कि यूपी में सरकार बनते ही छोटे किसानों का कर्जा माफ करवाऊंगा।
यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही गन्ना किसानों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश को बचाना है तो उसे इन दो कुनबों से बचाने की जरूरत है।
यूपी में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां समाजवादी पार्टी के लोगों ने, इस कुनबे ने लोगों को न लूटा हो।
भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए यूपी सरकार ने करोड़ो खर्च कर दिए। 
अखिलेश ने मायावती के लोगों को ऊंचे ठिकानों पर बिठा दिया।
अखिलेश सरकार कह रही थी कि मायावती के लोगो को ठिकाने लगाएंगे।
इस कुनबे ने जाति के नाम पर वोट बैंक बटोरा, पर जाति के लोगों का भला नहीं किया। अपने कुनबे का ही भला किया है।
सैफई गांव के एक ही कुनबे के लोग बड़े पदों पर हैं।
एक गांव यूपी में ऐसा है जहां एमपी ही एमपी, एमएलए ही एमएलए ही हैं।
मुलायम सिंह यादव पर पीएम का हमला, कहा अपने बयान पर लोगों से माफी मांगनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button