केशव मौर्य ने कोरोना से निपटने के लिए दिए एक करोड़ रुपये

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने एक माह के वेतन और विधायक निधि से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। केशव प्रदेश सरकार के पहले मंत्री हैं, जिन्होंने यह घोषणा की है। हालांकि इससे पहले हाथरस के सादाबाद विधानसभा से बसपा विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सिकंदराराऊ स्थित कोठी को आइसोलेशन वार्ड बनाने का आग्रह किया है।
विधायक ने एक पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भी आग्रह के साथ भेजा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 33 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें आगरा, नोएडा और लखनऊ में 8-8, गाजियाबाद तीन और लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, कानपुर, और जौनपुर में एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक प्रदेश में 11 लोग रिकवर हुए हैं। स्वास्थ विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1325 टेस्ट निगेटिव पाए गए और 131 के टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार है।

Back to top button