जनपद में माइक से एलाउंस कर जनपद वासियों समेत समस्त थाना क्षेत्र में धारा 144 से अवगत कराया 14 अप्रैल तक पूरा प्रदेश लॉक डाउन
अमेठी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार योगी सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉक डाउन किया पूरे प्रदेश में 14 अप्रैल तक धारा 144 लागू। मेडिकल सुविधाएं पुलिस व्यवस्था अति आवश्यक सुविधाएं बहाल रहेंगे। मीडिया वालों को रखा गया स्वतंत्र जैसे ही प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की प्रदेश को लॉक डाउन किया तत्काल थाना अध्यक्ष बाजार शुकुल संतोष सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे थाना क्षेत्र का गस्त करते हुए माइक से अलाउंस करते हुए लोगों को शासन की मंशा से अवगत कराया। तथा शासनादेश का पालन करने के लिए कहा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जो निर्णय लिया है आम जनता उसका पालन करें। अपने और अपनों की रक्षा के लिए यह अत्यंत आवश्यक है साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें अनावश्यक घर से ना निकले थाना अध्यक्ष ने कस्बा वासियों को सूचित करते हुए दुकानें बंद रखने के लिए कहा ।थाना अध्यक्ष ने कहा अग्रिम आदेश तक दुकानें बंद रहेंगी मेडिकल स्टोर एवं मेडिकल सेवाएं जारी रहेंगी आम जनता से जागरूक रहने के लिए अपील की तथा मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी सेनीटाइजर और हैंडवाश का प्रयोग करने के लिए भी थाना अध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की ।थाना अध्यक्ष ने कहा कोरोना को हराना है शासनादेश का पालन करना है साफ-सफाई का ध्यान देना है जागरूकता ही बचाव है।