टीवी शो में बढ़ीं एक्ट्रेस एकता कौल की मुश्किलें

ekta_kaul-2_02_11_2015एक्ट्रेस एकता कौल इन दिनों टीवी शो ‘मेरे अंगने में’ लीड रोल निभा रही हैं। हमेशा ही सेट पर दुर्व्यवहार को लेकर वो खबरों में रहती हैं। लगता है इस बार मामला कुछ ज्यादा ही बिगड़ गया है।

खबर है कि एकता को उनके खराब और लापरवाह रवैये के कारण सीरियल से ही बाहर किया जा रहा है। खबरी ने बताया ‘शो फिलहाल खास दौर से गुजर रहा है। पूरा सीक्वेंस एकता के ही ईर्द-गिर्द घूमना था। इस बात की जानकारी एकता को पहले से दे दी गई थी। मगर एकता ने किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दर्शाई। नतीजतन पूरी टीम परेशान हुई। आलम यह था कि प्रोडक्शन टीम ने एकता से कहा था कि करवाचौथ से लेकर दिवाली तक का सीक्वेंस एकता पर ही फोकस होगा। मगर इससे परे एकता शूटिंग पर ही नहीं आई। उन्होंने यह कहकर बात टाल दी कि तबीयत ठीक नहीं है।’

एकता के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण क्रिएटिव टीम को अंतिम समय में बदलाव करने पड़े। पूरा शूट सीक्वेंस फिर से तैयार किया गया। कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने एकता को रिप्लेस करने का मन बना लिया है।

 
 
Back to top button