पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग, कोरोना मामले पर हुई खास चर्चा
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (COVID19) मुद्दे पर संसद के सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी इस बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तबाही मचाने को तैयार है कोरोना, इस रिपोर्ट ने पूरे शहर को डराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह यूनियन कैबिनेट की बैठक के लिए पहुंचे। संसद परिसर में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मीटिंग में मौजूद थे। मीटिंग में कोरोना वायरस के मुद्दे पर चर्चा की गई। गुरुवार को उन्होंने देश को संबोधित कर अपील की है कि रविवार को लोग ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें और सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घर के भीतर ही रहें।