ऐसे बनाएं टेस्टी और हेल्दी डिश ‘कॉर्न पकौड़ा’
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
भुट्टा- 4, कॉर्नफ्लोर- 2-3 टेबलस्पून, हरा धनिया- 2 टेबलस्पून (बारीक कटा), अदरक का पेस्ट- 1 छोटी टीस्पून, हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी), धनिया पाउडर- आधा टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर-आधा टीस्पून, नमक स्वादानुसार, तेल-फ्राई करने के लिए।
विधि :
भुट्टे के पकोड़े बनाने के लिए भुट्टे को कद्दूकस कर लें। अब पकौड़े का बैटर बनाने के लिए एक बाउल में भुट्टे का पल्प, कॉर्नफ्लोर,धनिया पाउडर, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। बैटर अगर थोड़ा गाढ़ा लग रहा हो तो इसमें 1-2 टेबलस्पून पानी डालकर मिक्स कर लें। अब पकौड़े तलने के लिए एक कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें चम्मच या हाथ से बैटर डालें। कड़ाही में एक बार में 6-7 पकौड़े डालें ताकि सभी पकौडें अच्छे से फ्राई हो सकें। सभी पकौड़ों को पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक डिप फ्राई कर लें। पकौड़ों को प्लेट में बिछे नैपकिन पेपर पर निकालें और मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।