अपनाये ये टोटका कभी नहीं होगी धन की समस्या
अपनाएं ये टोटके:
शुक्ल पक्ष के बुधवार को दो हंडिया लें। वहीं एक में सवा किलो हरी मूंग की दाल और दूसरी में सवा किलो डेली वाला नमक भरें। इसके साथ ही दोनों को ढंककर कहीं ऐसी जगह रख दें कि कोई बाहरी व्यक्ति देख न पाए।
हर महीने के पहले बुधवार को पांच मुट्ठी हरी मूंग की साबुत दाल को हरे रंग के कपड़े या रुमाल में बांधें। वहीं इसे सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे धन संबंधी सारे काम बनेंगे।
घर के अंदर बजरंग बली का का उड़ते हुए फोटो रखें और विधिवत पूजन करें। इसके साथ ही धन संबंन्धी परेशानियों को दूर करने के अलावा किसी अन्य मनोकामना को पूरा करने के लिए भी ये बेहतर उपाय है।
घर के उत्तरपश्चिम दिशा में साफ जगह पर मिट्टी के बर्तन में सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। फिर उस बर्तन में गेहूं या चावल को भर दें। इससे घर में धन की कमी नहीं होती। फिजूल खर्च भी बचता है।