सोने की वायदा और वैश्विक कीमतों में आई गिरावट, चांदी में भी भारी गिरावट…
सोने की वायदा और वैश्विक कीमतों में सोमवार सुबह अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर 289 रुपये की गिरावट के साथ 43,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, पांच जून 2020 का सोने का वायदा भाव 10 बजकर 17 मिनट पर 293 रुपये की गिरावट के साथ 44,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। सोने के वैश्विक हाजिर भाव में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिल रही है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.74 फीसद या 12.40 डॉलर की गिरावट के साथ ट्रेंड करता मिला। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 1,657.71 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक गया। वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो यह सोमवार सुबह 2.72 फीसद या 0.47 डॉलर की गिरावट के साथ 16.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।
चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें भारी गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 का चांदी वायदा भाव सोमवार सुबह 2.16 फीसद या 1014 रुपये की गिरावट के साथ 45,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, तीन जुलाई 2020 की चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो यह सोमवार सुबह 1.90 फीसद या 900 रुपये की गिरावट के साथ 46,576 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।