कोरोना के कारण पीएम मोदी ने रद्द किया बांग्लादेश का दौरा… इटली में 1.60 करोड़ लोग घरों में कैद

कोरानावायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को बांग्लादेश का दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल बांग्लादेश सरकार ने शेख मुजीबुर रहमान की जयंती शताब्दी समारोह सार्वजनिक स्वास्थ्य घटनाओं को देखते हुए या तो स्थगित कर दिया है या कार्यक्रम को सीमित कर दिया है। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शिरकत करने के लिए ढाका जाना था। इससे पहले कोरोनावायरस के चलते ही प्रधानमंत्री ने अपना ब्रुसेल्स दौरा रद्द कर दिया था, जहां यूरोपीय संघ की बैठक में उन्हें हिस्सा लेना था।

वहीं, इटली सरकार ने बेहद कड़ाई करते हुए लोम्बार्डी और 14 दूसरे सूबों में लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। इन लोगों को अब आने जाने के लिए सरकार से इजाजत लेनी होगी। इस आदेश के बाद अब लोग न तो इन प्रांतों में दाखिल हो सकेंगे और न ही वहां से बाहर जा सकेंगे। यह कदम कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उठाया गया है। इससे अब एक करोड़ साठ लाख लोग अपने घरों में कैद होकर रह गये हैं। इस फैसले के बाद देश की एक चौथाई आबादी अब घरों से निकल नहीं सकेगी।
इटली के कई शहर कोरोना की चपेट में हैं। इनमें विश्वविख्यात नगर वेनिस और मिलान भी शामिल हैं। इससे भी गंभीर बात ये है कि इटली का उत्तरी इलाका इससे प्रभावित है जो देश की अर्थव्यवस्था को ऊर्जा देता है। इटली में रविवार तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 233 हो गई। अधिकारियों के मुताबिक वहां पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा संक्रमित मामलों की संख्या 5,883 हो गई है। चीन से बाहर इटली में ही सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।
इटली में रविवार को एक ही दिन में कोरोनावायरस से 366 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक ही दिन में 1492 नए मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है और उनकी संख्या बढ़कर 7375 हो गई है। चीन के बाद इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई है। ज्यादातर मौतें उत्तरी इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई है।इटली में सब सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश
इटली ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत देश भर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने यह आदेश दिया। सरकार ने देश भर में स्कूलों, नाइट क्लबों और कसीनो को भी बंद कर दिया है।प्रधानमंत्री गिप्से कॉन्टे ने कहा कि वह अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की गारंटी देना चाहते हैं। इन कदमों से लोगों को तकलीफ होगी। कुछ मामलों में छोटी तो कुछ मामलों में बड़ी। प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बिना ठोस वजह के इन इलाकों में न कोई जा सकेगा और न ही इनसे बाहर निकल सकेगा। देश आपातकालीन परिस्थिति का सामना कर रहा है और हमें इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना है।
कोरोना के बांग्लादेश में तीन और मालदीव में दो मामले सामने आए हैं। बांग्लादेश के सरकारी शोध संस्थान आईईडीसीआर की निदेशक मीरजादा सबरीना ने रविवार को मीडिया को बताया कि प्रभावित लोगों की उम्र 20 से 35 के बीच है। इनमें से दो लोग हाल ही में इटली से लौट कर आए थे। इनमें संपर्क में आए तीन लोगों को बाकी लोगों से अलग कर दिया गया है।
चार मार्च को ही प्रशासन चार देशों इटली, दक्षिण कोरिया, जापान और कुवैत से आने वाले ऐसे लोगों के आगमन पर रोक लगा चुका है जिनके पास वायरस फ्री मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं है। उधर मालदीव में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं। जानकारी आने के सामने आने के बाद कई द्वीपों पर होटलों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
चीन में कोरोना इमारत गिरने से दस मरे
अब तक 3097 की मौत, मरीजों की संख्या 80695 हुई
चीन में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 27 नए मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही वहां इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 3097 हो गई है। हालांकि खुशी की बात यह है कि जनवरी में जब से इस वायरस का पता चला है तब से अब तक इसके नए संक्रमण की संख्या पहली बार 50 से कम मरीज का पता चला।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि सभी 27 मौतें वायरस से प्रभावित हुबेई प्रांत में हुई है। चीन में शनिवार तक तक संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 80695 हो गई है। 20,500 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है, जबकि 57065 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उधर कोरोनावायरस के डर से 19 से 26 अप्रैल तक होने वाले बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है।
चीन में सौ साल की आयु का एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो गया है। यह व्यक्ति कोरोना को हराने वाला सबसे अधिक आयु का व्यक्ति बन गया है। बता दें कि चीन में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण के 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं साथ ही देश में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत गो चुकी है।
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इस व्यक्ति को शनिवार को वुहान के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसे हुबेई के एक अस्पताल में 24 फरवरी को भर्ती किया गया था। सांस संबंधी समस्याओं के अलावा उसे अल्जाइमर, हाइपरटेंशन और हृदय की समस्या थी। उसे 13 दिन तक थेरेपी में रखा गया और एंटी वायरल दवाओं, प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन और पारंपरिक चीनी दवाओं से उसका इलाज किया गया।
झज्जर एनसीआई और एम्स के ट्रामा सेंटर अलर्ट पर
कोरोनावायरस को लेकर दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर और झज्जर स्थित एम्स के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रामा सेंटर के नए आपातकालीन वार्ड में संदिग्ध मरीजों के लिए पृथक बिस्तर तैयार करने के आदेश जारी किए हैं।
पृथक केंद्र में किसी भी समय करीब 20 रोगियों को रखने की व्यवस्था होगी और मामले के पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही संबंधित रोगी को उपचार के लिए एनसीआई झज्जर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। एक अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है, जहां एंबुलेंस से रोगी आ सकेंगे।
मरीजों के इतिहास और रोग की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लाल, पीले एवं हरे मामले के तौर पर चिह्नित किया जाएगा। एनसीआई में पृथक बिस्तर क्षमता को वर्तमान में 25 सीटों से बढ़ाकर 125 करने के निर्देश मिले हैं। अभी तक दिल्ली में तीन कोरोना के मामले आ चुके हैं, जबकि एम्स की रिपोर्ट में एक महिला को भी पॉजिटिव माना है, जिसकी दोबारा जांच पुणे में की जा रही है।
बताया गया है कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद ये आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्यों से कहा है कि जिला, प्रखंड और गांव स्तरों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करें।
तमिलनाडु में 27 लोगों को निगरानी में रखा गया
तमिलनाडु में कोरोना का पहला मामला मिलने के बाद 45 लोगों को निगरानी में रखा गया है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने रविवार को बताया, 45 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 27 लोगों को उनके घर में अलग से निगरानी में रखा गया है। यह व्यक्ति 28 फरवरी को ओमान से आया था और शनिवार को उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।
इस बीच, दोहा के रास्ते अमेरिका से चेन्नई पहुंचे एक किशोर को एयरपोर्ट पर बुखार से पीड़ित पाए जाने के बाद अस्पताल भेज दिया गया है। यह किशोर अपने पिता के साथ आया था। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद उसे अस्पताल भेजा गया है, जहां उसके टेस्ट किए जाएंगे। किशोर और उसके पिता तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
मामला पॉजिटिव होते ही मरीज को भेजा जाएगा एनसीआई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स प्रशासन से कहा है कि जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की नयी आपातकालीन शाखा में कोरोना मरीजों के लिए अलग से बिस्तर तैयार रखा जाए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस पृथक केंद्र में किसी भी समय करीब 20 रोगियों को रखने की व्यवस्था होगी और मामले के पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही संबंधित रोगी को उपचार के लिए एनसीआई झज्जर भेज दिया जाएगा।
एक अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है जहां एंबुलेंस से रोगी आ सकेंगे। रोगियों के इतिहास और रोग की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लाल, पीले एवं हरे मामले के तौर पर चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रालय ने झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) से कहा है कि वह अपनी पृथक बिस्तर क्षमता को वर्तमान में 25 सीटों से बढ़ाकर 125 कर दे।





